You are currently viewing हिंदी सप्ताह

हिंदी सप्ताह

ज्ञानदा इंग्लिश स्कूल एन -७
१૪/९/२१. – को ज्ञानदा इंग्लिश स्कूल में -हिंदी सप्ताह-का आयोजन किया गया था ।
बच्चों ने घर पर बैठे ही बहुत ही आनन्द के साथ यह कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम का आरम्भ स्वागत गीत से किया गया जो अध्यापिका – रूपाली ख़रात मैम ने गाया ।
अध्यापिका स्वप्ना चाटे और मीनाक्षी कुलकर्णी मैम ने हिन्दी दिवस का महत्व और सुंदर कविताएं गाकर बताई ।
इस हिन्दी सप्ताह के आयोजन में पहली कक्षा से छठी कक्षा तक बच्चों ने कविता(जो बच्चों ने खुद बनाई थी और उसको सुर ,ताल लगा कर प्रस्तुत किया था ) ,नाटक ,नारे हिन्दी दिवस का महत्व भी बताया गया ।
कविताएँ गानेवाले बच्चे – गायत्री लहाने, अन्वेश रूद्रवार ,दिव्या काठवाडे, सिद्धि गव्हाड,निधि पोतरवार ,तनिष्का कुलकर्णी इन सभी बच्चों ने सुंदर कविताएं गाकर बताई ।
हिन्दी दिवस के बारे में अपने विचार प्रकट किए – आर्या जोशी
हिन्दी दिवस पर नाटक प्रस्तुत किया -पूर्वा डाखोले,वैष्णवी शर्मा
पहली और दूसरी तीसरी कक्षा के बच्चों हिन्दी दिवस पर नारे लगाए ।
इस तरह से ज्ञानदा इंग्लिश स्कूल में हिंदी सप्ताह मनाया गया ।हमारी माननीय अनीता मैम , मनीषा मैम ,जोशी सर इन्होंने हिन्दी दिवस के अवसर पर बच्चों का मार्गदर्शन किया ।
इस तरह से हिंदी दिवस ज्ञानदा इंग्लिश स्कूल में मनाया गया ।

Leave a Reply